अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को बक्शीपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। ताइक्वांडो प्रशिक्षक विशाल कुमार, नैंसी पासवान और सुमित कुमार ने बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। प्रशिक्षण शिविर में 174 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन रंजना ठाकुर ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा रानी जायसवाल, स्नेहलता कुशवाहा, अर्चना, ममता मझवार, नीतू मल्ल, सना परवीन, वर्णिता कुमरी, सीमा ने अहम भूमिका निभाई है।