पुलिस ने बताया कि दरभंगा घाट पर रेती की तरफ आते समय नाव में पानी भर गया, जिसके बाद नाव का संतुलन बिगड़ने लगा। नाव पर 34 यात्री सवार थे। बचने की होड़ में सभी यात्री कूदकर खुद को बचाने लगे। इसमें दो यात्रियों को मामूली चोट आई है...
#varanasinews #darbhangaghat #varanasiaccident