महल वाले पैंथर को पकड़ कर खौफ से दिलाई मुक्ति तो खुश हो गए क्षेत्रवासी, किया वनकर्मियों का सम्मान

2022-11-25 1

कोटा. शहर के नांता क्षेत्र में पैंथर को रेस्क्यू किए जाने के बाद क्षेत्र के वासी इतने खुश हो गए कि उन्होंने पैंथर को रेस्क्यू करने वाले वनकर्मियों का खुले दिल से सम्मान किया। उन्होंने रेस्क्यू टीम के सदस्यों को माला पहनाई व मुंह मीठा करवाया व आतिशबाजी भी की।

नांता क्

Videos similaires