UAE Travel Rules: इस देश में Passport पर बिना सरनेम वाले Indians को नहीं मिलेगी Entry

2022-11-25 5

अगर आप United Arab Emirates(UAE) की यात्रा करने जा रहे है, तो इस वीडियो को जरूर देख लें.कहीं आपके पासपोर्ट में ऐसी गलती तो नहीं जिससे आप UAE की यात्रा ना पाएं. दरअसल, United Arab Emirates ने अपने देश में आने वाले लोगों के लिए नियमों में बदलाव किया है. नए बदलाव के मुताबिक अब उनके यहां सिंगल नाम वालों को एंट्री नहीं मिलेगी. संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने ट्रेड पार्टनर इंडिगो एयरलाइन्स से कहा कि पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले पैसेंजर जो टूरिस्ट, ट्रेवल या किसी अन्य प्रकार के वीजा पर ट्रैवल कर रहे हैं, उन्हें यूएई में आने की परमिशन नहीं दी जाएगी. इस बारे में एयरलाइन्स का कहना है कि यूएई ऑफिशियल्स के निर्देशों के अनुसार यह नियम 21 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गया है.UAE के अधिकारियों का कहना है कि पासपोर्ट पर सिंगल नाम वाले पैसेंजर्स को रेजिडेंट परमिट या परमामेंट वीजा के मामले में यात्रा करने की परमिशन नहीं मिलेगी. वही नाम उनके फर्स्ट नेम और सरनेम के रूप में अपडेट होना चाहिए. जिस पैसेंजर के पासपोर्ट पर दोनों नाम मेंशन नहीं होंगे उन्हें यूएई के immigration Department द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा और यात्री को आईएनएडी (INAD) माना जाएगा. उसे वहीं से वापस आना होगा.

#uae #passport #uaetravelrules