Jabalpur News: आलू बैगन टमाटर की जगह मिल रही थी शराब, जबलपुर में सब्जी की दुकान बनी लिकर शॉप

2022-11-25 6

आम तौर पर सब्जी की दुकान में आपने कई तरह की सब्जियां बिकते ही देखा होगा, लेकिन यदि आप किसी दुकान में सब्जी खरीदने जाए और आलू, बैगन, टमाटर के बदले यदि देशी शराब की अद्दी, पौआ और खंबा मिलने लगे तो आप उस दुकान को क्या कहेंगे? एमपी के जबलपुर में सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध शराब का ऐसा ही धंधा होते हुए पकड़ा गया है। मौके पर जब पुलिस पहुंची और छानबीन की तो शराब के इस ढंग से हो रहे अवैध कारोबार को देखकर वह भी सन्न रह गई।