कपड़े पहनना नहीं था पसंद तो महिला ने पूरी बॉडी पर बनवा लिया टैटू, अब लाखों में कमाई

2022-11-25 300

नई दिल्ली। 50 साल की केर्स्टिन ट्रिस्टन अपनी टैटू की वजह से सोशल मीडिया स्टार बन गई है। केर्स्टिन को टैटू मॉडल( Tattoo Model) के नाम से लोग जानते हैं। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उसके टैटू डिजाइन और उनकी हॉट तस्वीरों के दीवाने हैं। जर्मनी की रहने वाली केर्स्टिन ट्रिस्टन ने 5 साल पहले अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया था, आज पांच साल बाद उनके शरीर का कोई कोना नहीं बचा है, जहां उन्होंने टैटू नहीं बनवाया हो। केर्स्टिन ने अपने पूरे शरीर पर फूल-पत्तियों, पक्षी, तितलियों के डिजाइन का टैटू बनवाया है।