गुजरात में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बच गए है. इस
चुनाव में बीजेपी के सामने कई सारी चुनौतियाँ है. बीजेपी के लिए 27 सालों
की सत्ता विरोधी लहर, आम आदमी पार्टी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे तो
मुश्किल खड़े ही है की अब उनके बागी नेता भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते
हुए नज़र आरहे है.
हिमाचल प्रदेश की ही तरह गुजरात में भी बीजेपी के लिए बागी विधायक सरदर्द
बनते जा रहे है. 182 सीटों वाली इस विधानसभा में बीजेपी के 12 बागी
विधायक भी मैदान में है. बीजेपी ने इन नेताओं को टिकट नहीं दी और इसलिए
अब वो बीजेपी के सामने खड़े होगये है.
#GujaratElection2022 #NarendraModi #BJP #Rebel #AmitShah #BhupendraPatel #Gujarat #AssemblyElection2022 #HWNews