कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस को अंग्रेजों का साथी बताने पर सियासी पारा हाई हो गया है... राहुल गांधी ने कहा था कि अंग्रेजों ने टंट्या मामा को फांसी पर चढ़ाया और आरएसएस की विचारधारा ने अंग्रेजों की मदद की... राहुल गांधी के बयान पर खंडवा जिले की पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने पलटवार करते हुए कहा- हम तुमको इसीलिए पप्पू कहते हैं, तुम वास्तव में पप्पू कहलाने लायक हो....