जिले के डबरा कस्बे में तीन दिन पहले एक व्यापारी के साथ हुई 35 लाख रुपये की लूट की घटना के बहाने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने एक बार फिर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहाकि कुछ नेता ऐसे है जो लुटेरों को पाले हुए है । उन्होंने डबरा के टीआई को लुटेरा तक कह दिया।