उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में गुरुवार रात लगी भीषण आग शुक्रवार सुबह तक धधकती रही। दमकल की 18 गाड़ियों को भेजा गया, पर हालात बिगड़ने के बाद 22 और गाड़ियां भेजीं गईं। मार्केट सूत्रों का दावा है कि आग से 100 से अधिक दुकानें स्वाहा हो गईं जबकि, भगीरथ पैलेस इमारात का एक हिस्सा देर रात ढह गया।
#delhifire #chandanichawk #delhibnews