Wasim Khan का BJP पर हमला कहा- MVA और Maharashtra Police ने Shraddha के खत को दरकिनार कर नाइंसाफी की

2022-11-24 12

श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को शक है कि आफताब ने साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस का मानना है कि जब आफताब और श्रद्धा हिल स्टेशन के लिए निकले तो उनका दिल्ली में रहने का कोई प्लान नहीं था. लेकिन अचानक ही उसने दिल्ली के छतरपुर में रहने का प्लान बनाया. आफताब ने दिल्ली में जंगल के पास फ्लैट लिया. इतना ही नहीं आफताब ने श्रद्धा की हत्या दिल्ली आने के 10 दिन बाद ही कर दी. ऐसे में पुलिस इन सब कड़ियों को जोड़कर पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है.

#MaharashtraPolice #ShraddhaMurderCase #BJP #WasimKhan #Mehrauli #Vasai #ShraddhaWalkar #AftabPoonawalla #RamKadam #MVA #Letter #HWNews