राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला नागदा से पकड़ाया, रायबरेली का निवासी है संदिग्ध

2022-11-24 244

राहुल गांधी के इंदौरआने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी देने वाले संदिग्ध को उज्जैन के नागदा से पुलिस ने पकड़ लिया है। नागदा पुलिस ने इसकी सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को दी है। अब क्राइम ब्रांच व्यक्ति कि शिनाख्त करेगी कि वह आरोपी है या नहीं। इंदौर क्राइम ब्रांच में जो नाम बताया था वही नाम वह व्यक्ति अपना बता रहा है । इस व्यक्ति का नाम दया सिंह है।

Videos similaires