रणथम्भौर से आई फ्लाइंग रेपिड रेस्पांस टीम ने बुधवार रात में पैंथर को किया था ट्रेंकुलाइज
2022-11-24 366
कोटा. नाांता क्षेत्र स्थित महल से बुधवार रात रेस्क्यू किए गए पैंथर को गुरुवार दोपहर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। जैसे ही वनकर्मियों ने पिंजरे का दरवाजा खोला पैंथर ने जंगल में जोरदार छलांग लगा दी। थोड़ी ही देर में वह नजरों से ओझल हो गया।