महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच एक बार फिर से सीमा का विवाद चर्चा में आ गया है इसकी शुरआत बोम्मई के एक बयान से हुई है जिसमें उन्होंने एक पुराने प्रस्ताव का ज़िक्र किया था जिसमे सांगली जिले में कुछ ग्राम पंचायतों ने अतीत में एक प्रस्ताव पारित किया था, जब वे पानी के संकट का सामना कर रहे थे और कर्नाटक में विलय की मांग कर रहे थे. और इसी के बाद से ही राजनीति शुरू हो गयी। चलिए पूरा मामला |
#maharashtra #karnataka #border #basavarajbommai #devendrafadnavis #eknathshinde #jawaharlalnehru #congress #hwnews