देश के दो सबसे बड़े अरबपतियों के बीच एक बड़ा मुकाबला होने वाला है. Mukesh Ambani and Gautam Adani दोनों एक कंपनी को खरीदने के लिए दांव लगा रहे हैं. अंबानी और अडानी इन दिनों अपने लगातार अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने में जुटे हुए हैं. खास बात ये है कि दोनों एक जैसे ही बिजनेस में एंट्री करने में लगे हैं.अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों दोनों बड़े कारोबारी एक दूसरे के कॉम्पिटिटर बने हुए हैं. दरअसल, अंबानी-अडानी दोनों Lanco Amarkantak Power Ltd पर बोली लगा रहे हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि सरकार भी इस कंपनी को खरीदने के लिए बोली लगा रही है. जबकि ये कंपनी कर्ज में डूबी हुई है. ये नीलामी 25 नवंबर को होने वाली है. ये पहला मौका होगा जब किसी एसेट को खरीदने के लिए दो दिग्गज industrial group आमने-सामने होंगे.
#ambanivsadani #lancounitauction #adanipower