Gujarat Election: डबल प्रेशर में Kejariwal? BJP को हराने के लिए किसी के साथ नहीं जाएंगे Kejariwal!

2022-11-24 2

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर इन दिनों डबल प्रेशर है...पहला गुजरात विधानसभा चुनाव और दूसरा दिल्ली नगर निकाय चुनाव,...और दोनों ही चुनावों में आम आदमी पार्टी जी जान से जुटी हुई है...चूंकिं गुजरात बीजेपी का गढ़ रही है और ऐसे में आम आदमी पार्टी बीजेपी को हराने के जद्दोजहद कर रही है...चुनावी सरगर्मियों के बीच अब केजरीवाल भी मुफ्त बिजली और पढ़ाई के साथ विकास का राग अलापने लगे हैं
केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी को हराने के मकसद से मैं किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनूंगा बल्कि मैं उस गठबंधन का हिस्सा बनूंगा जो कि देश को आगे ले जाए..देश में जनतंत्र है..और उसे ही किसी पार्टी को हराने और जीतवाने का अधिकार है
#gujaratelection2022 #delhimcdelection #arvindkejriwal #aamaadmiparty