राजकीय स्टैंड में बस के अंदर गांजा पीने का वीडियो वायरल होने पर परिवहन विभाग के अफसरों के कान खड़े हो गए हैं। वीडियो में गांजा पीने वाला व्यक्ति चालक बताया जा रहा है। हालांकि अभी चालक की पुष्टि नहीं हुई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौतम कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। नशे में बस चलाना प्रतिबंधित है। नशे में दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।