राजस्थान की राजनीति में सीएम अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का रंग काफी छाया रहा है ...इसके बाद मंगलवार को सीएम अशोका गहलोत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें चित्तौड़गढ़ की जनता सीएम अशोक को फिर से सीएम बनने का आशीर्वाद दिया ,,,किसी के चक्कर में नहीं पड़ना, फिर CM बनना, दिल्ली खुद चलकर आएगी ...इस वीडियो को सीएम अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है ...जिसकी दिनभर चर्चा चली ..इस वीडियो ने वह सारे पुराने बातों को एक बार फिर से उजागर करके रख दिया जो किसी कारणवश दव चुकी थी ....इन सबके बीच कई सवाल बड़े हो रहे हैं....क्या राजस्थान से अशोक गहलोत बाहर नहीं जाना चाहते?क्या सीएम पद पर बने रहेंगे गहलोत? क्या पायलट कभी सीएम नहीं बन पाएंगे? वीडियो शेयर कर सीएम गहलोत क्या संदेश दिया है? क्या गहलोत पायलट को सीएम कभी नहीं बनने देंगे?राजस्थान में कांग्रेस के लिए गहलोत ही विकल्प? क्या सचिन पायलट को बाहर का रास्ता देखना चाहिए?क्या पालट को ज्योतिरादित्य सिंधिया का मार्ग अपनाना चाहिए?
#ashokgehlot #sachinpilot #rajasthan