CEC की नियुक्ति पर Supreme Court के सवाल, ना दबने वाले व्यक्ति को बनाया जाए CEC I Election Commision

2022-11-23 24


"चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है. और ऐसे में सुप्रीम
कोर्ट ने कहा है देश का चुनाव आयुक्त कोई ऐसा होना चाहिए जो किसी के दबाव
में काम ना करें, देश के तीन चुनाव आयुक्तों के कमज़ोर कंधो पर सविंधान ने
बड़ी ज़िम्मेदारी है. और कोई चुनाव आयुक्त हो तो उसे टीएन शेषन जैसा होना
चाहिए... सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा और कौन है टीएन शेषन ये आपको
बताते है..

पिछले कुछ वक़्त चुनाव आयोग की शक्तियां और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को
लेकर सवाल उठते रहे है. और इसी बीच चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की
प्रणाली में सुधार की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की
गई थी. इस याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की सवैंधानिक बेंच कर रही है.
इस बेंच की अध्यक्षता जस्टिस केएम जोसफ कर रहे है. इसके अलावा इस बेंच
में जस्टिस अजय रस्तोगी, अनिरुद्ध बोस, ऋशिकेष राय और सीटी रविकुमार
शामिल है.

#electioncommission #supremecourt #bjpgovernment #lkadvani #narendramodi #droupadimurmu #primeminister #hwnews

Free Traffic Exchange

Videos similaires