वकीलों ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार, निकाला जुलूस
2022-11-23 9
कोटा. कोटा के अधिवक्ताओं ने मोटरयान दुर्घटना अधिकरण न्यायालय क्रम-१ व व 2 की पीठासीन अधिकारी की कार्य प्रणाली व व्यवहार को लेकर किए जा रहे बहिष्कार के क्रम में मंगलवार को विरोध स्वरूप समस्त न्यायालयों में पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।