"राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक दिन के पाली दौरे पर पहुंचे थे. जब वह पाली से जोधपुर एयरपोर्ट पर आए, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम गहलोत विपक्षी पार्टी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि गुजरात में सरकार विरोधी लहर भयंकर हैं. इसलिए पीएम मोदी हर सप्ताह बार-बार दो-तीन दिन के लिए गुजरात आ रहे हैं और हर गली, हर मोहल्ले में जा रहे हैं. हालात इस प्रकार बन चुके हैं कि पीएम मोदी को खुद बार-बार वहां जाना पड़ रहा है. वहीं, सीएम गहलोत ने बताया कि गुजरात में पीसीसी ने 125 सीटों का टारगेट रखा है और वह उसी दिशा में बढ़ रहे हैं."
#gujaratelection2022 #narendramodi #ashokgehlot #pmmodi #amitshah #congress #himachalpradesh #hwnews