थाना कुतुबशेर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। मोहल्ला विजय नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके भाई के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे और न ही कोई मदद के लिए आगे आया। जैसे ही थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबे सिंह को इसका पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गए और हिंदू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कराया। पुलिसकर्मियों ने शव यात्रा को कंधा भी दिया।