IIM topper: इंसान पत्थर को भी तराश कर भगवान बना देता है, मेहनत और लगन से कामयाबी की बुलंदियों को छूता है। यह वाक्य आईआईएम टॉपर कौशलेंद्र कुमार पर सटीक बैठता है। किसी व्यक्ति को यह बोला जाए कि वह सब्ज़ी बेचकर करोड़ों के मालिक बन सकते हैं, तो वह सीधे यह कहेगा क्यों मज़ाक करते हो भाई ? लेकिन नहीं यह हकीकत है कि आप सब्ज़ी बेचकर भी करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। बिहार के नालंदा ज़िले के रहने वाले कौशलेंद्र कुमार ने इसे साबित कर दिखाया है कि सब्ज़ी से भी करोड़ों का कारोबार हो सकता है। हालांकि आज के युवक यह चाहते हैं कि अच्छी पढ़ाई कर के अच्छी नौकरी मिल जाए और मोटी सैलरी उठाकर खुशहाल ज़िंदगी बिताएं, उन य़ुवाओं की सोच को कौशलेंद्र ने बदलने की कोशिश की है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कौशलेंद्र खुद आईआईएम टॉपर रहे हैं, और उन्होंने सब्ज़ी बेचकर करोड़ों एम्पायर खड़ा कर दिया है।