Twitter Blue Tick: ट्विटर की 'ब्लू वैरिफाइड बैज' की रीलॉन्चिंग पर मस्क का बड़ा फैसला

2022-11-22 1,748



#twitter #bluetick #elonmusk
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने फिर एक बड़ा फैसला किया है। अब उन्होंने ट्विटर पर 'ब्लू वेरिफाइड बैज' की रिलांचिंग अस्थाई रूप से रोक दी है। पिछले महीने ही 8 डॉलर के शुल्क के साथ इसे शुरू किया गया था, ताकि इस सोशल साइट के सत्यापित अकाउंट की पहचान हो सके।