राहुल गांधी एक लाइन बोलते और फिर ट्रांसलेटर बने भरत सिंह सोलंकी इसे गुजराती में दोहराते थे. ऐसे में राहुल गांधी को भाषण के बीच में रुकना पड़ रहा था. शायद ये बात वहां मौजूद लोगों को पसंद नहीं आई. इसी बीच एक व्यक्ति मंच के सामने आया और उसने भाषण को गुजराती में दोहराने के बजाय राहुल गांधी को हिंदी में बोलने के लिए कहा.
#rahulgandhi #gujaratelection2022 #rahulgandhspeech
Gujarat Election 2022: Gujarat में शख्स ने बीच में रोका Rahul का भाषण कहा आप आप हिंदी में बोलिए
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------