ABP News C-VOTER: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मुकाबला दिलचस्प हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने मुकाबला राज्य में त्रिकोणीय बनाने का दावा किया है. वहीं AIMIM मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा कर रही है. अब राज्य की जनता किस आधार पर किस पार्टी के किस प्रत्याशी को वोट देती है ये तो आठ को आने वाले नतीजे तय कर देंगे, लेकिन इससे पहले ABP News C-VOTER ने राज्य की जनता का मूड जानने की कोशिश की है.
#AIMIM #ABPNews #GujaratElection2022 #CVoters #NarendraModi #AsaduddinOwaisi #BJP #HWNews