Bandhavgarh : फीमेल शावक के साथ जंगल घूमती नजर आई डॉटी बाघिन, देखकर रोमांचित हुए पर्यटक

2022-11-21 1

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देश और विदेश से सैलानी वन्य प्राणियों के दीदार के लिए आते हैं। वह यहां बाघ, बाघिन और शावकों को देखने के लिए पहुंचते हैं। यहां से 1 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें की टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन डॉटी अपनी फीमेल शावक के साथ जंगल के शहर में जाति दिख रही है। पर्यटकों ने रोमांचित नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया

Videos similaires