Punjab Khet Mazdoor Union ने सोमवार से रेल रोको अभियान शुरू (Rail Roko Abhiyan) करने की घोषणा की है, जिसके तहत वे लहरागागा में संगरूर-जाखल-दिल्ली रेलवे लाइन (Delhi Railway Line) पर धरना देंगे. दरअसल बात ये है की लेहरागागा विधानसभा क्षेत्र (Lehragaga Assembly Constituency) के सलेमगढ़ गांव में 11 नवंबर को निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन की छत गिरने से 18 साल के मजदूर गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए.