Odisha News: ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से हादस हो गया है। ओडिशा ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने जानकारी दी है कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के तहत आने वाले कोरई स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध हो गई है और स्टेशन भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।