अमूमन सरकारी महकमों के कई अफसर आम जनता की झंझटो से बचने अपना मोबाइल नंबर हर किसी को नहीं देते। लेकिन मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में हाल ही में आए कलेक्टर विकास मिश्रा का अंदाज दूसरों से जुदा दिखा। ग्रामीण इलाकों के दौरे पर निकले कलेक्टर से जब पब्लिक की लंबित शिकायते सुनी, तो उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बांटना शुरू कर दिया। इसी बीच आदिवासियों की हथेली पर अपने हाथ से नंबर लिखते एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।