महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शिवाजी पर टिप्पणी कर विवादों में आ गए. अब इसी मसले पर शिव सेना नेता संजय राउत ने उन्हें हटाने तक की मांग कर डाली. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की भी मांग की. मीडिया से बात करते हुए, राउत ने शिंदे से पूछा कि क्या उनके पास "स्वाभिमान" है जिसका उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करते समय हवाला दिया था.
#sanjayraut #maharashtra #bhagatsinghkoshyari #shivsena #chhatrapatishivajimaharaj #MVA #devendrafadnavis #hwnews