Bulldozer Action पर भड़का High Court, सरकार पूछा कौनसे कानून के तहत अधिकार दिया गया I Assam

2022-11-20 24

"देश की कई सरकारों ने इनदिनों बुलडोज़र एक्शन को अपने कार्य का हिस्सा बना
लिया है. इस एक्शन की शुरुवात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने की थी. जिसके बाद मध्य प्रदेश और कर्णाटक की सरकार ने इसका
इस्तेमाल किए. लेकिन अब ऐसे एक्शन के खिलाफ हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया
है. कहां का क्या मामला है और कोर्ट ने कौनसी सी सरकार को फटकार लगाई है
ये आपको इस खबर में आपको बताते है...

मामला उत्तर पृवी राज्य असम का है. जहाँ पर आरोपियों के ठिकानों पर सरकार
ने बुलडोज़र चला दिया। जिसपर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए असम की
सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है की किस कानून के
तहत ऐसी बुलडोजर कार्रवाई की गई?


#Asam #guwahati #bulldozer #highcourt #yogiadityanath #bjp #hwnews

Videos similaires