सचिन माथुर
सीकर. एक हिट फिल्म है सोल्जर नेवर ऑन होली डे। यानी सिपाही कभी छुट्टी पर नहीं होता। इसी वाक्य को पिपराली निवासी सेवानिवृत बीएसएफ इंस्पेक्टर रामेश्वरलाल बगडिय़ा भी चरितार्थ कर रहे हैं। जो मार्च महीने में पद से तो सेवानिवृत हो गए, पर 'सेवा से निवृत' नहीं हुए।