भीलवाड़ा के स्कूलों में पहुंचा कपड़ा, बड़ा सवाल-200 रुपए में कैसे सिलेगी दो ड्रेस
2022-11-20 26
भीलवाड़ा . जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ड्रेस का कपड़ा पहुंच चुका है। हालांकि वितरण कब से होगा, अभी तय नहीं है। अब स्कूलों को दूध के साथ स्कूल ड्रेस संभालकर रखनी होगी।