सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का सीसीटीवी फुटेज लीक होने अब प्रवर्तन निदेशालय को भारी पढ़ सकता है. कोर्ट ने फुटेज लीक होने के मामले में ED को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए है.
आज सुबह बीजेपी की तरफ से सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का वीडियो शेयर किये था. जिसके बाद सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग को लेकर विशेष कोर्ट पहुंची थी. जैन की कानूनी टीम का आरोप है कि ईडी ने कोर्ट में दिए गए हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया है. अब इसको लेकर स्पेशल कोर्ट के जज विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की.
#SatyendraJain #ManishSisodia #ArvindKejriwal #GauravBhatia #ED #AAP #EnforcementDirectorate #TiharJail #BJP #AamAadmiParty #ShehzadPoonawalla #Delhi #MoneyLaundering #HWNews