तमिल विवाह परंपरा में आज भी काशी यात्रा का जिक्र इसका मकसद तमिल युवाओं के जीवन को काशी से जोड़ना तमिल दिलों में काशी के लिए अविनाशी प्रेम है। यही एक भारत श्रेष्ठ की परंपरा है, जिसे हमारे बुजुर्गों ने जिया है।