तिहाड़ जेल से आए सत्येंद्र जैन के वीडियो के बाद दिल्ली की राजनीति में खलबली मची है। विपक्ष के निशाने पर सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल हैं। जेल से जो वीडियो आए हैं उनमें सतेंद्र जैन का फुट और हैड मसाज चल रहा है। वीडियो में मसाज के बाद सत्येंद्र जैन बैठक कर रहे हैं। इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी का भी जवाब आया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी नीचता पर उतर आई है।
#ManishSisodia #GauravBhatia #SatyendraJain #ArvindKejriwal #BJP #AAP #MoneyLaundering #Delhi #ShehzadPoonawalla #TiharJail #ED #AamAadmiParty #HWNews