'विधायक ने पीली 30 हजार की चाय', चाय वाले ने बीच सड़क गाड़ी रोककर मांगे पैसे

2022-11-19 6

मध्यप्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान में इछावर से भाजपा के विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक चाय बनाने वाला युवक विधायक को रोककर अपनी चाय के पैसे मांग रहा है। विधायक उसे घर पर पैसे लेने के लिए बुलाने का बोल रहे हैं। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक ने 20 से 30 हजार रूपये की चाय पी और और कार्यकर्ताओं को पिलवा दी,लेकिन उसके पैसे अब तक नहीं दिए। हालांकि वायरल वीडियों में इस बात को स्वयं विधायक करण सिंह वर्मा भी स्वीकार कर रहे हैं।

Videos similaires