Video : खाद के लिए लगी कतारे, फिर भी लौटे निराश

2022-11-19 8

भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी में खाद आने की सूचना पाकर नैनवां रोड पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम पर शनिवार सुबह से ही किसानों की कतारे लगना शुरू हो गई। अन्नदाताओं की लाइन सडक़ पर लंबी होती जा रही है।