महापौर ने सुबह की प्रथम पूज्य की आराधना, शाम को सरकार ने मिली राहत... दिया सात दिन का और समय
2022-11-18 50
ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और राज्य सरकार आमने-सामने हैं। शुक्रवार को महापौर ने सुबह प्रथमपूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाई और शाम को राज्य सरकार ने उन्हें पत्र लिखकर सात दिन का और समय दे दिया।