वन विभाग की टीमें पैंथर को तलाशने में जुटी, कैमरे व पिंजरे लगाए

2022-11-18 109

कोटा. नांता क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बार फिर पैंथर दिखाई देने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों में पैंथर का डर बैठ गया। इसके चलते नांता महल में चलने वाले स्कूल की शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को महल परिसर में तलाश किया ल