बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में अरसे के बाद दिखा छोटा भीम बाघ, निहारते रहे सैलानी

2022-11-18 8

Bandhavgarh National park: बाघों के लिए विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सैलानियों का पसंदीदा बाघ छोटा भीम को देखकर सैलानि रोमांचित हो गए। वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में सफारी के दौरान सैलानियों को छोटा भीम जंगल से अपने राजसी ठाठ के साथ धीरे-धीरे झाड़ियों से बाहर निकल रहा था।

Videos similaires