श्रीनगर में छात्रसंघ चुनाव के बाद काउंटिंग खत्म होने पर समर्थक के पिता की पिटाई से हंगामा
2022-11-18 317
छात्रसंघ चुनाव में कुछ छात्र नेताओं ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सचिव पद का चुनाव हारे सूरज नेगी ने पुनर्मतगणना की मांग की। चुनाव कमेटी ने कहा कि इस समय पुनर्मतगणना नहीं होगी। इस संबंध में शुक्रवार को बात की जाएगी।