काशी तमिल संगमम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे तमिलनाडु के नौ अधीनम शुक्रवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। बाबा के दरबार में स्वस्तिवाचन, डमरू दल और फूलों की बरसात से उनका स्वागत किया गया। बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन करने के बाद उन्होंने कॉरिडोर क्षेत्र का भ्रमण भी किया। धाम की भव्यता से अभिभूत सभी अधीनम ने काशी तमिल संगमम को उत्तर व दक्षिण को जोड़ने वाला सेतु बताया।