उत्पन्ना एकादशी का व्रत 20 नवंबर 2022, रविवार को रखा जाएगा. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में विशेष महत्व रखता है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से वर्तमान के साथ पिछले जन्म के पाप भी मिट जाते हैं. साथ ही कई पीढ़ियों के पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जो लोग एकादशी का व्रत शुरू करना चाहते हैं वह मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी से इसकी शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि शास्त्रों में इसे ही पहली एकादशी माना गया है. इसी दिन एकादशी देवी की उत्पत्ति हुई थी. उत्पन्ना एकादशी व्रत में पूजा के बाद कथा जरूर पढ़ें,कहते हैं तभी पूर्ण फल मिलता है.
The fast of Utpanna Ekadashi will be observed on Sunday, 20 November 2022. The fast of Ekadashi has special importance in all the fasts. It is believed that with the effect of this fast, the sins of the past birth along with the present one are erased. Along with this, the forefathers of many generations get salvation. Those who want to start fasting on Ekadashi can start it from Utpanna Ekadashi in the month of Margashirsha because it is considered as the first Ekadashi in the scriptures. Ekadashi Devi was born on this day. Do read the story after worship during Utpanna Ekadashi fast, it is said that only then you get full results.
#UtpannaEkadashi2022 #UtpannaEkadashiKabHai