Maharashtra News: अंडा सेल में कैद रखने का राज बताया Sanjay Raut ने, कहा मैं बीमार हो गया

2022-11-18 1

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख नेता संजय राउत ने मनी लॉन्‍डरिंग मामले में जेल में रखे जाने के दौरान के अपने अनुभव को बयां किया है. एक निजी चैनल से विशेष बातचीत में उन्‍होंने कहा, "मैं 100 दिन जेल में रहा, जेल में एक-एक घंटा सौ दिन का लगता है.15 दिन तक मैंने सूरज की किरण नहीं देखी क्‍योंकि मुझे अंडा सेल में रखा गया था इसलिए मैं बीमार हो गया."
#sanjayraut #Rautonsavarkar #BJP #uddhavthackeray

Videos similaires