कुल्लू जिले में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने पांचवें दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार किया। जेबीटी टेट में बीएड डिग्री धारकों को पात्र बनाने का उन्होंने विरोध किया। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से 4 नवंबर को जारी अधिसूचना को वापस लेने की मांग की। कुल्लू में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अलावा दो निजी संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने संयुक्त रूप से कक्षाओं का बहिष्कार किया।