Dasna Jail HIV: डासना जेल में 140 कैदी मिले HIV Positive, अधीक्षक ने दिया चौकाने वाला बयान

2022-11-18 17

Dasna jail HIV: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad Dasna Jail) में स्थित डासना जेल (Dasna Jail) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है... इस जेल में 140 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (140 Prisoners HIV Positive) पाए गए हैं... जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है... जेल प्रशासन ने सभी कैदियों की जांच कराने का फैसला लिया है... इस जेल लगभग 5500 कैदी बंद है... अब इन सभी कैदियों की एचआईवी टेस्ट कराई जाएगी...