Rahul Gandhi ने Savarkar को कहा कायर,मचा बवाल, क्या होग्गा MVA पर इसका असर

2022-11-17 11



भारत जोड़ो यात्रा लेकर महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज वीर सावरकर का जिक्र कर संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा। उन्होंने एक डॉक्यूमेंट दिखाते हुए उसे सावरकर की चिट्ठी बताया और उसकी आखिरी लाइन पढ़कर सुनाया। कांग्रेस नेता ने अंग्रेजी में पढ़कर हिंदी में दोहराया, 'सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'यह मैंने नहीं कहा, सावरकर जी ने लिखा है। इसे फडणवीस जी भी देखना चाहें तो देख सकते हैं। विनायक दामोदर सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की थी।' कुछ देर बाद वही चिट्ठी लहराते हुए उन्होंने कहा कि जब सावरकर जी ने यह चिट्ठी साइन की... गांधी जी, नेहरू, पटेल जी सालों जेल में रहे थे, कोई चिट्ठी साइन नहीं की। मेरा कहना है कि सावरकर जी को यह चिट्ठी क्यों साइन करनी पड़ी? इसका कारण डर है। अगर वह डरते नहीं तो इस पर साइन नहीं करते। ऐसा कर उन्होंने गांधी, नेहरू, पटेल सबको धोखा दिया। ये दो अलग विचारधाराएं थीं |

#RahulGandhi #BharatJodoYatra #savarkar #bjp #congress #maharashtra #Akola #hwnews

Videos similaires