Kamal Nath: मंदिरनुमा हनुमानजी वाले केक पर उठा सियासी बवंडर, दिल्ली तक बयानों की खिचड़ी

2022-11-17 3

एमपी के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ को एडवांस में बर्थडे मनाना, वो भी हनुमानजी की तस्वीर वाले मंदिरनुमा केक काटने के साथ महंगा साबित हो रहा हैं। हैप्पी बर्थडे के ठीक 3 दिन पहले कमलनाथ के केक काटते हुए वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सियासी बवंडर उठने लगा। एमपी के महाकौशल से लेकर राजधानी दिल्ली तक बबाल मचा हैं। बीजेपी और कांग्रेस विरोधी दूसरे दल के नेताओं के बयानों की जमकर खिचड़ी पक रही है।

Videos similaires